अल्मोड़ा में बन रही पार्किंग से रानीखेत राजमार्ग आया खतरे की जद में पड़ी दरारें
अल्मोड़ा। नगर के पास अल्मोड़ा-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर बन रही पार्किंग खतरे का सबब बन गई है। इसके लिए हो रही खोदाई से एनएच पर दरारें पड़ गईं हैं। इससे आसपास बने भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं जिससे लोगों में दहशत है।
नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर के पास अल्मोड़ा-रानीखेत एनएच पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण से राजमार्ग के साथ ही आसपास बने भवनों की सुरक्षा को अनदेखा किया गया जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पार्किंग के लिए हो रही खोदाई से राजमार्ग के 100 मीटर से अधिक हिस्से में दरारें पड़ गईं हैं।
आसपास बने 10 से अधिक भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। इसके बावजूद एनएच को बचाने के प्रयास शुरू नहीं हो सके हैं। हालांकि इन दरारों को सीमेंट के कट्टों से ढककर इस लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। जल्द सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए तो भूस्खलन हो सकता है।
लोगों ने लगाई सुरक्षा की गुहार
अल्मोड़ा। पार्किंग निर्माण के लिए हुई खोदाई से आसपास की जमीन धंसने लगी है जिससे कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था जल निगम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है जल्द सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो यहां भी जोशीमठ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
निश्चित तौर पर पार्किंग निर्माण से एनएच पर दरारें पड़ी हैं। सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। जल्द ही एनएच की सुरक्षा के लिए आरसीसी दीवार का निर्माण किया जाएगा। – प्रीतम सिंह, एएई, जल निगम, रानीखेत