बोपन्ना-मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंचे
रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को यहां जेलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडेज से वॉकओवर मिलने के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम ने मिश्रित टीम प्रतियोगिता में अभी तक एक सेट नहीं गंवाया है। वे अब तीसरी वरीयता प्राप्त डेसिरा क्रॉज्जिक और नील स्कूप्स्की और टेलर टाउनसेंड और जेमी मरे की जोड़ी के बीच क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेंगे
बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार 10वीं वरीयता प्राप्त मैथ्यू एबडेन पुरुष युगल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गए थे, जबकि मिर्जा और उनकी कजाका जोड़ीदार एना डेनिलिना महिला युगल के दूसरे दौर में हार गई थीं। रामकुमार रामनाथन और उनके मैक्सिकन साथी मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी भी पहले दौर में बाहर हो गए थे। जीवन नेदुनचेझियान और एन श्रीराम बालाजी झुकने से पहले दूसरे दौर में पहुंच गए थे। पुरुषों की एकल प्रतियोगिता में कोई भारतीय शामिल नहीं हुआ।
इससे पूर्व भारत की सानिया मिर्जा और उनकी कजाख जोड़ीदार अन्ना दानीलिना का ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभियान रविवार को महिला युगल में दूसरे दौर की हार के साथ समाप्त हो गया। सानिया और दानीलिना को एलिसन वान युतवान्क और अनहेलिना कलिनीना की यूक्रेन-बेल्जियन जोड़ी के हाथों 4-6, 6-4, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि भारतीय स्टार अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं और मिश्रित युगल में हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मौजूद हैं। सानिया और बोपन्ना ने शुक्रवार को वाइल्डकार्ड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जैमी फोर्लिस और ल्यूक सेविले को एक घंटे 14 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी थी।