सीकर में बारिश के बाद बदला मौसम:फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, सुबह कोहरा और बादल छाए
सीकर में मंगलवार शाम हल्की बारिश के बाद मौसम बदल गया। तापमान में करीब 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह कोहरा और बादल छाए रहे। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 28 जनवरी तक कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था। केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक बीती शाम हुई बारिश के चलते तापमान में यह गिरावट आई है। वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो जयपुर संभाग में 24 से 28 जनवरी तक कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सीकर में भी इसका असर देखा जा सकता है। वहीं 48 घंटे बाद सीकर सहित जयपुर संभाग के कई इलाकों में तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।