Sat. Nov 2nd, 2024

बाजपुर के समाधान शिविर में 38 उपभोक्ताओं की समस्या का हुआ निस्तारण

बाजपुर। मुख्यमंत्री के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण अभियान के तहत बुधवार को मंडी समिति परिसर में समाधान शिविर लगा। इसमें कुल 73 उपभोक्ताओं ने कुमाऊं मंडल के मुख्य अभियंता (सीई) अतुल गर्ब्याल को समस्या बताई। इंजीनियरों ने उपभोक्ताओं की 38 शिकायतों का समाधान किया।

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने लोगों को सरकारी प्रयास बताए। इससे पहले कैलाश मित्तल ने पोल हटाने, पूर्व प्रधान पप्पू कोहली ने लाइन के नीचे सुरक्षा जाल लगाने, गांव भटपुरी निवासी मोहन सिंह ने गांव में टूटे पोल बदलने, मोहल्ला गांधीनगर निवासी प्रवीन कुमार ने गली के बीच से पोल हटाने, विशाल चौहान ने भौना इस्लामनगर में पांच नए पोल लगाने की मांग की।

ईई विवेक कांडपाल ने बताया शिविर में 54 उपभोक्ताओं से पांच लाख अस्सी हजार रुपये का बकाया वसूला गया। सीई गर्ब्याल ने लाइन शिफ्ट, नए पोल, ट्रांसफार्मर आदि समस्याएं सुलझाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आगणन बनाकर भेजने के निर्देश दिए। वहां एसई अनिल कुमार वर्मा, एसडीओ गुलशन बुलानी, जेई योगेश कुमार, जेई उत्तम कुमार, विमल शर्मा, विक्की रंधावा, समीर पाठक आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *