भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा पी०एल०शर्मा चिकित्सालय परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
मेरठ।भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा पी०एल०शर्मा चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन पर पी० एल० शर्मा चिकित्सालय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० हीरा सिंह एवं पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल, संयुक्त सचिव/ कोषाध्यक्ष डॉ० अशोक अरोरा द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा उपस्थित सभी रेडक्रास सदस्यो को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 74वें गणतंत्र दिवस पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ० कौशलेन्द्र एवं पूर्व वाईस चेयरमैन डॉ० गलेन्द्र कुमार शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री विष्णु दत्त पाराशर, श्री हरिकिशन गुप्ता श्री पंकज कुमार मंगल, कार्यालय सहायक लिपिक श्री धीरेन्द्र कुमार आजीवन सहयोगी श्री संदीप कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का संकल्प इस प्रकार है-हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठता और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर प्रयास करते रहेंगे।