Sat. Nov 23rd, 2024

74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

 मेंरठ ।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे 26 जनवरी 2023 को 74 वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य  प्रोफेसर अंजू सिंह द्वारा ध्वज फहराकर इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया गया।

डॉक्टर पूनम भंडारी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य तथा प्राध्यापक गणों द्वारा सरस्वती पूजन करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ राधा रानी एवं डॉ शालिनी वर्मा के निर्देशन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कुमारी गुंजन ने प्रभावी भाषण दिया। छात्राओं ने मातृभूमि की शान में सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत किया । कुमारी प्रियांशी ने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी निक्की ने मधुर स्वरों में ‘ए मेरे वतन के लोगों ‘गीत का गायन किया। छात्रा रितिका ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ भारती दीक्षित ने अपने भाषण में भारत की आत्मनिर्भरता एवं वैश्विक स्तर पर भारत को प्रभावी स्थिति का  उल्लेख किया। छात्राओं द्वारा ‘तुझे सलाम इंडिया’  पर मोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने सुंदर भावपूर्ण नृत्य समूह में प्रस्तुत किया। आरती एवं गुंजन ने घूमर गीत पर प्रभावी नृत्य प्रस्तुति दी। खुशी, नेहा और प्रीति ने देशभक्ति समूह नृत्य प्रस्तुत किया ।छात्रा इशिका ने बसंत आगमन पर ‘ रुत आ गई रे ‘गीत पर नृत्य कर के वातावरण वसंतमय कर दिया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता के लिए प्राण उत्सर्ग करने वालों की आशाओं पर खरे उतरने के लिए हमें आत्मचिंतन करना होगा एवं राष्ट्रहित में अपना पूर्ण योगदान करना होगा। अंत में मिष्ठान्न वितरण हुआ एवं एनसीसी, रेंजर्स व एनएसएस इकाइयों द्वारा श्रमदान व वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर समस्तविमहाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।महाविद्यालय से प्रो. लता कुमार एवं डॉ जितेंद्र बालियान के निर्देशन में महाविद्यालय की एनसीसी, रेंजर्स एवं एनएसएस की छात्राओं ने पुलिस लाइन मेरठ में शासन के द्वारा निर्देशित रैली कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। महाविद्यालय से लैफ़्टिनेंट लता कुमार को शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर उच्च शिक्षा सांस्कृतिक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया जिसके क्रम में महाविद्यालय एनसीसी इकाई व उच्च शिक्षा की अन्य संस्थाओं ने प्रशासन के भैंसाली  मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *