छह ग्राम पंचायतों के प्रधानों को मिले प्रशस्तिपत्र
लोहाघाट (चंपावत)। मनरेगा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली विकासखंड की छह ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। विकासखंड की ओर से इन पंचायतों के प्रधानों को प्रशस्तिपत्र दिए गए।
ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडेय की अध्यक्षता और एबीडीओ एमसी परगांई के संचालन में हुए कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से ग्राम प्रधान पहुंचे थे। बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत विशेष कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के चयन के लिए एक प्रतियोगिता की गई थी जिसमें विकासखंड की 21 ग्राम पंचायतों की ओर से अपने गांवों में मनरेगा के तहत किए बेहतरीन कार्यों को भेजा था।
चार बिंदुओं पर प्राप्त आवेदनों का चयन समिति ने परीक्षण कर परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि रायनगर चौड़ी मुख्य मार्ग से मलचौड़ी तक सीसी मार्ग निर्माण, नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव के मध्य में जल निकासी, नाली का निर्माण, बिंडातिवारी गांव में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदानों का निर्माण, मोत्यूराज के कर्णकरायत तोक में जल निकासी, नाली का निर्माण, बगौटी के जमरसों तोक में मुख्य मार्ग से गांव तक सीसी मार्ग का निर्माण, मड़चमार के रूदमाली तोक में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूर्ण मानकों के अनुरूप पाई गई