Sun. Nov 24th, 2024

ईडी भाजपा की एजेंट बनकर काम कर रही है: डॉ.गोविन्द सिंह

भोपाल(देसराग)। मप्र के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) से मिले नोटिस पर अपना जवाब दिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से बतियाते हुए डॉक्टर गोविन्द सिंह ने अपना पक्ष रखा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे डाक के जरिए 13 जनवरी काे ईडी दिल्ली ने एक समन भेजा। मुझे 24 जनवरी को जब वह समन मिला, तो उसमें कोई कारण नहीं लिखा था। सिर्फ 27 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली ईडी के दफ्तर में पेश होने को कहा गया था। मैंने अपने वकीलों कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा से राय ली तो उन्होंने भी कहा कि ऐसा नोटिस पहले कभी नहीं देखा जिसमें कोई कारण बताए बिना बुलाया गया हो।

डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मनोबल गिराने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं ने अपना काम शुरु कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा सरकार और नेताओं के इशारे पर ईडी द्वारा की जा रही फर्जी कार्यवाही से हम डरने वाले नहीं हैं। हम इस मामले को लेकर ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमारे वकील इसकी तैयारी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मप्र में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं। इसलिए मप्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं को ईडी परेशान और प्रताडित करने का काम कर रही है। मैं खेती, किसानी करने वाला आदमी हूं। मैंने सात चुनाव जीते हैं। हर चुनाव में मैनें अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे मुझे या कांग्रेस पार्टी को झुकना पड़े।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि उनको (ईडी को) बताना चाहिए कि कौन सा मामला है, किस मामले में हम गवाह हैं। कानून के तहत ईडी को ये बताना चाहिए कि किस मामले में मुझे बुलाया गया है। ये मप्र के भाजपा के नेताओं के इशारे पर सिर्फ आगामी चुनाव के कारण ये सब हो रहा है। हम दबने, डरने वाले नहीं हैं। मैंने ईडी को चार सप्ताह का समय दिया है कि वे इस नोटिस का कारण बताएं यदि ईडी जवाब नहीं देती है तो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी का काम आर्थिक मामलों से जुडे अपराधों में कार्रवाई करने का होता है लेकिन आज यह संस्था भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रही है। कई मामलों में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर बेवजह ईडी कूद जाती है। भाजपा के नेताओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं पर हमले करने शुरु कर दिए हैं। ताकि कांग्रेस नेता बीजेपी सरकार के कारनामे उजागर करना बंद कर दें। विरोधी दल के नेताओं को दफ्तर में दिन भर बैठाना, दो घंटे बाद कोई आता है कि चाय पियोगे। सुबह से रात तक बिठाकर सिर्फ परेशान करने का काम ईडी ने किया है। ईडी मुख्यालय दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार चुनबुक की ओर से नेता प्रतिपक्ष को 13 जनवरी 2023 को भेजे गए नोटिस में मनी लॉड्रिंग एक्ट 2002 (15/2003) के तहत नाेटिस दिया है। इस नोटिस के मुताबिक डॉक्टर गोविन्द सिंह को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय में पेश होना था।

पूरी कांग्रेस गोविंद सिंह के साथ
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि पूरी पार्टी डॉक्टर गोविन्द सिंह के साथ खड़ी है। हमें तो पहले से आशंका थी कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के अनुषांगिक संगठन के रूप में आयकर, सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस के नेताओं को अपनी जद में लेंगे। यह बात अब सही साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed