Sun. Nov 24th, 2024

छात्रों के लिए है पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम, मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे उठायें लाभ

पोस्ट ऑफिस के जरिए भारत सरकार कई योजनाओं को चलाती है। जिसके तहत कई सुविधाएं भी मिलती है। वरिष्ट नागरिकों से लेकर महिलाओं के लिए स्पेशल योजनाएं हैं। जिसमें टैक्स छूट और आकर्षक ब्याज दरों की सुविधा मिलती है। छात्रों के लिए डाकघर ने योजना शुरू कर दी है, जिसका नाम दीन दयाल स्पर्श योजना है। जिससे 6 से 9 तक के छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। यह योजना लड़के और लड़कियों दोनों के लिए चलाई जा रही है। हर सालाना उन्हें 6 हजार रुपये तक की छात्रवृति मिलेगी। मतलब हर महीने 500 रुपये प्रदान किये हैं।

योजना से मिलेगा छात्रों का लाभ

जिन छात्रों के पिछली परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक आ चुका हैं वहीं योजना का लाभ उठाया सकता है। उनके एकाडेमिक परफॉरमेंस को देखा जाएगा। आरक्षित केटेगरी के छात्रों को 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी। योजना के वही छात्र अप्लाइ कर सकते हैं जो ऐसे स्कूल में पढ़ते हो जहां डाक टिकट क्लब होगा। 29 अगस्त तक छात्र अपने नजदीकी पोस्टल सीनियर सुप्रेडिएंट के पास आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। 25 सितंबर को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। जिसमें सोशल साइंस, स्पोर्ट्स, कल्चर, और फ़िलॉटली के प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप पोस्ट ऑफिस को ईमेल भेज सकते हैं। पोस्टल सीनियर सुप्रेडिएंट को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed