डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा पर कार्यक्रम का आयोजित
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी, वार्ड ६३ के पार्षद अनुज वशिष्ठ रहे।
विशाल स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के विचारों से अवगत कराया गया। पीएम ने बच्चों में बढ रहे तनाव अवसाद की भावनाएं जो परीक्षा को लेकर भयभीत है। विद्यार्थियों के प्रश्नों का निवारण किया। विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार तनाव से मुक्त रहकर जीवन में बडी से बडी कठिनाई को पार किया जा सकता है। जीवन में परीक्षा हमें हर डगर पर देनी होती हे। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने का मतलब जीवन का अंत होना नहीं है। पीएम ने क हा कि आज देश के कोटि- कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं । परीक्षा मेरे लिए सौभाग्य है। देश के युवा बहुत बडा खजाना है
प्रधानमंत्री ने साथ यह भी कहा कि किस प्रकार माता -पिता को बच्चों से अपेक्षा तो रखनी चाहिए ,लेकिन उन पर सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए दबाव नहीं देना चाहिए । प्रत्येक बच्चे में ईश्वर ने एक अदभूत क्षमता सौंपी हैं। बस हमें जरूरत है उस क्षमता को पहचानने की उसे निखारने की और उस पर कार्य करने के साथ ही पीएम ने बताया कि हमें अपना कार्य सही समय परी करना चाहिए समय का सदुपयोग करें कार्य करने से थकान नहीं होती बल्कि करने से संतोष होता हे। नियत समय पर कार्य न करने से ढेर सारा लगता हे। इसलिए अपने जीवन में समय का सदुपयोग करें और अपना कार्य समय पर पूरा करें ।