Wed. Dec 25th, 2024

रणजी ट्राॅफी के क्वार्टर फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची उत्तराखंड

देहरादून। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम ने लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हरियाणा और उत्तराखंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्राॅ रहा। उत्तराखंड ने पहली पारी में मिली बढ़त के अंकों से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है।

हरियाणा के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और हरियाणा के बीच रणजी ट्राॅफी का मुकाबला खेला गया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 71.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। एसपी कुमार ने 86 व कपिल हुड्डा ने 42 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा ने छह व स्वप्निल ने दो विकेट झटके। पहली पारी में उत्तराखंड ने अवनीश सुधा 62 व कुणाल चंदेला 42 के दम पर 75.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए। हरियाणा के लिए निशांत सिंधु ने चार व जेजे यादव ने तीन विकेट झटके। दूसरी पारी में हरियाणा ने 42.5 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाकर उत्तराखंड को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया। अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने 23 ओवर में पांच विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे। उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में खेले सात मैचों में तीन जीत व चार ड्रा के बाद 29 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड ने लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने टीम से आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *