रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर अतिक्रमण से डीआरएम नाराज
टनकपुर (चंपावत)। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की डीआरएम (मंडलीय रेल प्रबंधक) रेखा यादव ने शुक्रवार को पीलीभीत से टनकपुर तक रेल पथ संरक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने टनकपुर स्टेशन के मेन गेट के आसपास रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीनियर डीएन को अतिक्रमण का सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है।
पीलीभीत से टनकपुर तक संरक्षा विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण करते हुए डीआरएम शुक्रवार को यहां पहुंचीं। उन्होंने स्टेशन में आरक्षण केंद्र, स्टेशन मास्टर कार्यालय, रेस्ट हाउस, आरपीएफ चौकी, ट्रेन पासिंग, जीआरपी चौकी, स्टेशन के शौचालयों, टेक्नीशियन कक्ष, कंप्रेसर कक्ष, पिट लाइन, कोच केयर सेंटर के साथ ही यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया।
स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उन्होंने सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और शौचालयों में पानी का उचित प्रबंध करने को कहा। इसके अलावा स्टेशन के भवनों में आ रही सीलन को जल्द दूर करने, रेस्ट हाउस में सोफे की व्यवस्था, अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए अलग से रूम की व्यवस्था करने, पिट लाइन में बनबसा छोर पर हाईमास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी नीतू, मंडल इंजीनियर रंजीत सिंह डकरवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत (परिचालन) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी, स्टेशन मास्टर सूरज कुमार, अवधेश कुमार, आरपीएफ उप निरीक्षक दीपक डांगर आदि मौजूद थे।