Sun. Nov 24th, 2024

Australian Open: 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच, सितसिपास से खिताबी मुकाबला

सर्बिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में टॉमी पॉल को सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ जोकोविच 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं।

इससे पहले नौ बार जब जोकोविच इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं तो जीते भी हैं। यानी जोकोविच अब तक नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020 और 2021 में जोकोविच ने यह खिताब जीता था। 2022 में जोकोविच वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। 2022 में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी कितनी बार साल
नोवाक जोकोविच (SRB) 9 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021
रॉय इमरसन (AUS) 6 1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967
रोजर फेडरर (SUI) 6 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
आंद्रे अगासी (USA) 4 1995, 2000, 2001, 2003
जैक क्रॉफोर्ड (AUS) 4 1931, 1932, 1933, 1935
केन रोसवेल (AUS) 4 1953, 1955, 1971, 1972

खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में कारेन खाचानोव को 7-6, 6-4, 6-7, 6-3 से हरा दिया। इसी के साथ 24 साल के सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच और सितसिपास में से जो भी खिताब जीतेगा, वह एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा।

जोकोविच 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए कोर्ट में उतरे हैं। इससे पहले वह नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन, सात विम्बलडन और तीन यूएस ओपन समेत कुल 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच से आगे सिर्फ राफेल नडाल हैं। नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम हैं। वहीं, रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

कब-कब भिड़े जोकोविच और सितसिपास

साल इवेंट राउंड विजेता
2022 निट्टो एटीपी फाइनल्स RR जोकोविच
2022 एटीपी मास्टर्स 1000 पेरिस SF जोकोविच
2022 एस्टाना कजाकिस्तान F जोकोविच
2022 एटीपी 1000 मास्टर्स रोम इटली F जोकोविच
2021 फ्रेंच ओपन F जोकोविच
2021 एटीपी 1000 मास्टर्स रोम QF जोकोविच
2020 फ्रेंच ओपन SF जोकोविच
2020 दुबई ओपन F जोकोविच
2019 एटीपी मास्टर्स 1000 पेरिस QF जोकोविच
2019 एटीपी मास्टर्स 1000 शंघाई QF सितसिपास
2019 एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड F जोकोविच
2018 एटीपी मास्टर्स 1000 कनाडा R16 सितसिपास

जोकोविच की मौजूदा एटीपी रैंकिंग पांच है, जबकि सितसिपास चौथे स्थान पर हैं। दोनों अब तक 12 बार आमने-सामने आ चुके हैं और जोकोविच का सितसिपास के खिलाफ 83 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। यानी जोकोविच ने 12 में से 10 मैच जीते हैं, जबकि सितसिपास को दो में जीत मिली है। दोनों इससे पहले पांच अलग-अलग खिताबी मुकाबले में सामने आ चुके हैं, जिसमें से जोकोविच ने सभी मैच जीते हैं।

Novak Djokovic vs Stefanos Tsitsipas head to head – rivalry history
सितसिपास और जोकोविच

दोनों के बीच पिछला मुकाबला 2022 में निट्टो एटीपी फाइनल्स में खेला गया था। यह मैच जोकोविच ने 6-4, 7-6 से अपने नाम किया था। वहीं, 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी दोनों आमने-सामने आए थे। तब जोकोविच ने सितसिपास को 6-7 2-6 6-3 6-2 6-4 से हराया था। यानी शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed