Sun. Nov 24th, 2024

MP में बड़ा विमान हादसा: एक पायलट की मौत

नई दिल्ली । राजस्थान व मध्य प्रदेश में बड़ा विमान हादसा हो गया है। मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गए। जानकारी के मुताबिक दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में तीन में से दो पायलट को बचा लिया गया है। वहीं 1 पायलट की मौत की खबर है। वहीं एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में गिरने की खबर है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। मुरैना कलेक्टर के मुताबिक पहाड़गढ़ के मानपुर ईश्वरा महादेव के जंगलों में मिराज गिरा है। अचानक मिराज में आग लग गई। हादसे में विमान के दोनों पायलटों के झुलसने की सूचना है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहाड़गढ़ के जंगल के लिए रवाना हुई है। हादसे में तीन में से दो पायलट को बचा लिया गया है। वहीं 1 पायलट की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि विमान अपनी अभ्यास उड़ान पर थे।
फाइटर जेट के क्रैश होते ही टुकड़े-टुकड़े हो गए राजस्थान के भरतपुर में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट शनिवार को सुबह भरतपुर के सेवर थाना इलाके के नगला वीजा में क्रेश हुआ। फाइटर जेट के क्रैश होते ही उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए और धमाके के साथ ही उसमें आग लग गई। यह फाइटर जेट एक गांव के पास खाली जमीन में क्रैश हुआ है। गनीमत रही कि वह गांव के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था। विमान हादसे की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़े। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। फाइटर जेट कहां से उड़ान भरी थी और कहां जा रहा था इसमें कितने लोग सवार थे इनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। प्रशासन ने अपनी तरफ वायुसेना को सूचना दे दी है। स्थानीय पुलिस को मौके पर जमा लोगों की भीड़ को काबू करने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। विमान गिरने की सूचना सबसे पहले खेतों में काम रह रहे किसानों को मिली। किसानों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह विमान आग का गोला बनकर नीचे गिरा। जेट के गिरते ही जमीन में गड्डा हो गया। विमान टुकड़े-टुकड़े हो गया।
फाइटर जेट के मलबे के चारों तरफ पुलिस तैनात
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जैसे ही इसका सूचना आसपास के गावों में पहुंची तो वहां से भी ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा और ग्रामीणों को मौके से हटाया। फायर बिग्रेड और अन्य संसाधनों को जुटाया गया। बाद में जिले के पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसमान से आग का गोला बनकर गिरा ये विमान को फाइटर जेट बताया जा रहा है। इसके उड़ान से लेकर अन्य जानकारियां अब तक नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहले मिग विमान के गिरने के भी कई हादसे हो चुके हैं। गत वर्ष बाड़मेर में मिग विमान गिरा था। उससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। बहरहाल पुलिस प्रशासन के सेना अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहा है। फाइटर जेट के मलबे के चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed