कुविवि के छात्रावासों में तीसरी आंख रखेगी नजर
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्रावासों में तीसरी आंख से निगरानी की रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए विवि छात्रावासों में सीसीटीवी लगाने जा रहा है। इसके लिए कुमाऊं विवि की ओर से कवायद शुरू हो चुकी है।
यूं तो कैमरे लगाने के लिए बीते कई वर्षों से छात्रसंघ पदाधिकारी व छात्रनेता मांग कर रहे थे। इस संबंध में कई बार छात्रनेताओं ने पत्राचार भी किया था। इधर कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विवि के छात्रावासों में कैमरे लगवाने की कवायद शुरू करा दी है। शुरूआत में विवि की ओर से दो सीसीटीवी महिला छात्रावासों में लगाने की योजना है जिसके बाद अन्य छात्रावासों में भी कैमरों लगाए जाएंगे।
कुलपति प्रो. एनके जोशी का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से विवि के छात्रावासों में जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पठन-पाठन के लिए छात्रावासों के विद्यार्थियों को वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने की योजना है।