फायर सीजन शुरू होने से पहले ही वन विभाग की ओर से वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रभागीय वनाधिकारी ने जिले में 32 फायर क्रू स्टेशन और कंट्रोल रूम खोलने के आदेश जारी किए हैं।
15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होने वाला है। प्रभागीय वनाधिकारी नीतीशमणि त्रिपाठी ने बताया कि फायर स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में वनकर्मियों की तैनाती के साथ ही आग बुझाने के उपकरणों को दुरुस्त किया जा रहा है। बताया कि जंगलों की आग को फैलने से रोका जा सके, इसके लिए पूरे वन प्रभाग में फायर लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है।
आसपास के ग्रामीणों की भी ली जाएगी मदद
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए जंगलों के आसपास के गांव के ग्रामीणों की भी मदद ली जाएगी। विभागीय अधिकारियों की अगुवाई में गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें ग्रामीणों को जंगलों को आग से कैसे बचाया जाए, इसकी जानकारी दी जाएगी।