धनोल्टी, चकराता व चारधाम में ताजा बर्फबारी, बारिश से बढ़ी ठिठुरन, आज भी आरेंज अलर्ट
देहरादून: प्रदेशभर में मैदानी क्षेत्रों में पिछले 12 घंटे से वर्षा और पहाड़ में भारी बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को भी उत्तराखंड में वर्षा और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार देर शाम छह बजे से दून समेत कई क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई थी। चारधाम की चोटियों, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, गोरसों, नेलांगघाटी, धनोल्टी आदि क्षेत्र में हल्का हिमपात शुरू हो गया था। देर रात दो बजे बाद बर्फबारी तेज हो गई जो सोमवार सुबह आठ बजे तक जारी रही। चकराता में भी बर्फबारी हुई है। वहीं नागटिब्बा में मौसम का तीसरा हिमपात हुआ है
देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋिषकेश, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली एवं रुद्रप्रयाग के निचले इलाकों में वर्षा होने से न्यनूतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
बदरीनाथ, केदानाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री में एक से तीन फिट बर्फ गिरी चुकी है। सोमवार को सुबह नौ बजे बाद वर्षा और बर्फबारी का दौर कुछ थमा, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार देर रात तक वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।
चकराता में छावनी बाजार में हल्की बर्फ पड़ी, लेकिन चकराता के पर्यटन स्थल लोखंडी में जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही आलू मंडी, जंगला चौकी, भंगार, धरना धार जाडी, लोखंडी आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होने से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है।