नेशनल मास्टर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टेनिस टीम का चयन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। दो फरवरी से हैदराबाद में होने वाली नेशनल मास्टर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टेनिस टीम का चयन कर लिया गया है। विभिन्न आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता के लिए नौ सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इससे पूर्व ट्रायल के बाद ही खिलाड़ियों का चयन किया गया।
उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि दो से पांच फरवरी तक तेलंगाना के हैदराबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम और गोचिलबावली में नेशनल मास्टर गेम्स होगा। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। मुख्य चयनकर्ता देहरादून के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप पंत और हल्द्वानी निवासी हेम पांडेय ने ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की टेनिस खेल प्रतिभा को देखा। इस दौरान पश्चिमी तराई के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश आर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। चयन प्रतियोगिता ऑप्टिमम टेनिस अकादमी, चिनाइया में मास्टर गेम्स फेडरेशन के कुमाऊं कन्वेनर सुमित गोयल की तरफ से आयोजित की गई। ट्रायल के बाद विभिन्न आयु वर्ग की नौ सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया। कप्तान सुमित गोयल सहित टीम में रामनगर के देवेंद्र सिंह रावत, चंपावत के मेजर (सेवानिवृत्त) राजेंद्र मेहता, नैनीताल के प्रो. अमित जोशी, अमर जगाती, ऋषिकेश के स्टीफन धुंगे, देहरादून के राहुल कुमार, राहुल बिष्ट और आशीष बिष्ट शामिल हैं। मास्टर गेम्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार डैंग ने टीम की घोषणा करते हुए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। क्रिकेट कोच लियाकत अली, प्रभात मेहरा, गौरव पांडेय, डॉ. दीप प्रकाश पार्की आदि ने चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है