चौखुटिया (अल्मोड़ा)। प्रशासन और ग्रामीणों के लिखित समझौते के बाद पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जा रही मासी.परथौला सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। समझौते के तहत कनौणी ग्राम पंचायत के छूटे भाग के लिए शीघ्र ही जिला योजना से संपर्क मार्ग बनेगा। रविवार को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझौते के बाद राहत की सांस ली है।
कनौणी ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि जुलाई 2022 में एक पक्ष के आंदोलन के बाद मासी-परथोला छह किमी सड़क का रुका निर्माण कार्य परथोला अंतिम बिंदु से शुरू हुआ था। प्रथम चरण कनौणी ग्राम सभा में निर्माण कार्य पहुंचने पर ग्रामीणों के विरोध के चलते पिछले करीब एक माह से दोबारा निर्माण कार्य रुका हुआ था। रविवार को डीएम की पहल पर भारी पुलिस बल के बीच विभागीय इंजीनियरए प्रशासन के अधिकारी निर्माण स्थल कनौणी पहुंचे थे।
कनौणी के ग्रामीणों का कहना था कि पूरी जमीन कटने के बाद उन्हें सड़क का फायदा नहीं मिल रहा है जिसके चलते वे विरोध को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण किए बिना आखिर किस नियम के तहत सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के बीच से सड़क निर्माण की बात कही।
वार्ता के बाद लिखित में तय हुआ कि गांव के लिए शीघ्र जिला योजना के तहत संपर्क मार्ग बनाया जाएगा। वहां पर पीएमजीएसवाई के ईई एनसी उपाध्यायए तहसीलदार विवेक राजौरी, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, जेई भूपेश कुमार, प्रदीप कोठियाल थे। ग्रामीणों की ओर से प्रधान गिरधर बिष्ट, पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश रावत, आकांक्षा बिष्ट, ललिता देवी, संगीता बिष्ट, भागुली देवी, गोविंद बिष्ट आदि रहे।
समझौते के अनुरूप कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन
ग्राम प्रधान गिरधर बिष्ट ने कहा कि डीएम के आश्वासन के बाद लिखित समझौता किया गया है। बताया कि विभाग ने हमें सड़क बनाकर देने की बात कही है। इसी आधार पर समझौता किया गया। जिला योजना से संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। बताया कि वर्तमान में जो सड़क बन रही है उससे ग्राम पंचायत की अधिकांश कृषि योग्य भूमि कट रही है।