Mussoorie: 677.08 लाख से होगा मसूरी की मालरोड का कायाकल्प, बदल जाएगा पहाड़ों की रानी का स्वरूप
मसूरी : गांधी चौक से पिक्चर पैलेस तक 2.20 किलोमीटर लंबी मालरोड का 677.08 लाख की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। बरसात के दौरान सड़क का पानी दुकानों में न पहुंचे, इसके लिए योजना के तहत मालरोड को खोदकर एक फीट नीचे किया जाएगा। काबीना मंत्री व मसूरी विधायक ने सुंदरीकरण योजना के शिलान्यास के दौरान यह बात कही।
मसूरी की मालरोड विश्व विख्यात
गढ़वाल टैरेस के समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की मालरोड विश्व विख्यात है। जो पर्यटक मसूरी घूमने आता है, वह मालरोड पर जरूर आता है, इसलिए इसके सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमडीडीए की सुंदरीकरण योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा मालरोड पर निर्माण कार्य किया जाएगा।
सभी कार्यों को अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश ने बताया कि मालरोड को नए सिरे से हाट मिक्स व कई स्थानों पर काब्लिंग पत्थरों से तैयार किया जाएगा। ताकि दुकानों में पानी न भरे।
वहीं रोड के किनारे सर्विस लेन भी बनाई जाएगी, जिससे बिजली पानी के लिए रोड नहीं खोदी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, सतीश ढौंडियाल, मनमोहन कर्णवाल, पुष्पा पडियार मौजूद रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि यमुना नदी से मसूरी पेयजल योजना आगामी मार्च तक पूरी हो जाएगी। सीवर लाइन के लिए 42 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं। मसूरी का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है। इसी कड़ी में गांधी चौक के बोटल नेक से निजात दिलाने के लिए 837 करोड की लागत से मसूरी सुरंग बनाई जानी है, जिसका शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा।