Sat. Nov 2nd, 2024

शिविर में विद्युत संबंधी 23 शिकायतें हुई दर्ज

अल्मोड़ा। ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड की ओर से दन्या में आयोजित विद्युत समस्या समाधान शिविर में 23 शिकायतें दर्ज हुई। तीन शिकायतें नए कनेक्शन, दो शिकायतें आरडीएफ बिल सही करने और 17 शिकायतें मीटर खराब होने से संबंधित दर्ज हुईं जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इधर लमगड़ा में आयोजित शिविर में भी उपभोक्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराईं। ग्राम ध्यूली रौतेला में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई। इस दौरान ईई कन्हैया मिश्रा आदि मौजूद थे।

कपकोट (बागेश्वर) शामा बाजार में लगे शिविर में 69 शिकायतें दर्ज की गईं। 15 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में ईई मो. अफजाल और एसडीओ सुरेंद्र भंडारी ने समस्याएं सुनीं। नए बिजली कनेक्शन, बिलिंग, मीटर और अन्य मामले सामने आए। एसडीओ भंडारी ने बताया कि आगामी एक फरवरी को सौंग, तीन को कर्मी और छह को बनलेख में शिविर लगाया जाएगा। वहां जेई देवेंद्र सिंह नेगी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *