Sun. May 4th, 2025

उत्तराखंड की बेटी एयरफोर्स में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

उत्तराखंड: राज्य के युवाओं में भारतीय सेना, नौसेना, एयरफोर्स के प्रति प्रेम और अपनी सेवा सेना का जुनून बढ़ता जा रहा है राज्य में चाहे युवक हो या फिर युवती लगातार भारत की तीनों सेना में बड़ चढ़ कर आगे बड़ रहे है और अपनी देश भक्ति के प्रति अपना उत्साह भी दिखा रहे है, उत्तराखंड वो ही राज्य है जिसने देश को देश का पहला सीडीएस दिया था और अब भरता का दूसरा सीडीएस भी उत्तराखंड से ही है आपको बता दें की उत्तराखंड के युवा लगातार भारत की तीनों सेना में अपना जगह बना रह है आपको बता दें की देवभूमि की बेटी सोनाली बिष्ट ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर ना केवल अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। बता दें को सोनाली बिष्ट पौड़ी गड़वाल की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक सोनाली बिष्ट मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रणस्वा गांव की रहने वाले हैं। बता दें की वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ कोटद्वार के कोटडीढ़ांग में रहती है। बता दें की सोनाली की प्रारम्भिक शिक्षा कोटडीढांग के ज्ञानोदय विद्यालय से हुई है। इसके बाद बेटी ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीएवी कॉलेज से पूरी की है।

बता दें कि सोनाली बिष्ट ने 12वीं की पढ़ाई के बाद बीटेक किया है और इसके पश्चात एक वर्ष तक विप्रो में जॉब भी की है। इसी दौरान वर्ष 2020 में उनका चयन फ्लाइंग अफसर के लिए हो गया, जिसके बाद एएफटीसी से दो वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अब बीती बीते 21 जनवरी को वह भारतीय वायुसेना सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गईं।

इसके साथ ही आपको बता दें की सोनाली बिष्ट का कहने है की उनका परिवार उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है इस बात का अंदाजा इस से भी लगाया जा सकता है सोनाली के पिता हसवंत सिंह बिष्ट के साथ साथ उनके दादा भोपाल सिंह बिष्ट, नाना (सूबेदार) मोहन सिंह नेगी सेना से रिटायर्ड हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोनाली के बड़े भाई शुभम बिष्ट बतौर कैप्टन फिलहाल अलवर राजस्थान में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। सोनाली का कहना है कि सफलता का पूरा श्रेय उनके परिवार और गुरुजनों को जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *