निर्माणाधीन मकान तोड़ा, 10 अवैध निर्माण सील
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में निगम और प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान 10 अवैध पक्के निर्माण सील किए गए। चार अवैध निर्माणकर्ताओं के चालान काटे गए। एक निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया। साथ ही दो अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस भेजे गए हैं।
कुमाऊं कमिश्नर ने सोमवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में दो अवैध निर्माण पकड़े थे। इस दौरान लोगों ने कमिश्नर के वाहन का घेराव भी किया था। मंगलवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ पहुंची। यहां सोमवार को पकड़े गए दो अवैध निर्माण कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं तोड़े गए थे। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भवन स्वामी को बुधवार तक अतिक्त्रस्मण तोड़ने का नोटिस दिया। कहा कि भवन नहीं तोड़ने पर प्राधिकरण बृहस्पतिवार को अतिक्त्रस्मण तोड़ देगा।
इसके बाद टीम ने एक-एक कर 10 निर्माणाधीन और नए बने भवनों को सील कर दिया। चार नए भवन जिनमें लोग रह रहे थे। उनका चालान काटा गया। अब प्राधिकरण में इनके खिलाफ केस चलेगा। इसके बाद मलिक के बगीचे में अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्यायए वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कर अधीक्षक महेश पाठक, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, चतर सिंह, जेई अंकित बोरा आदि मौजूद रहे।