रुद्रपुर। इंस्पायर अवार्ड मानक पुरस्कार 2021-22 के लिए मंगलवार को रुद्रपुर में दो दिनी जिला स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिले भर के विभिन्न स्कूलों के 189 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी के दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, कूड़ा निस्तारण आदि से संबंधित अपने मॉडल दिखाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं का ध्यान आकर्षित किया।
फाजिलपुर महरौला जीजीआईसी में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके पांडेय, सीईओ रमेश चंद्र आर्या और प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और उत्तराखंडी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षक-शिक्षकाओं के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के सभी 189 छात्र-छात्राओं के कूड़ा निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि से संबंधित मॉडल और प्रोजेक्ट देखे। वहां बीईओ डॉ. राजेंद्र सिंह, शिक्षक जगदीश राय, शुभा रावत, सीमा त्रिवेदी आदि थे।