‘मैंने जो किया वो सही नहीं था’, फीफी वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी इस बात को लेकर दुखी है Lionel Messi
कतर में खेले गए विश्व कप में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले कप्तान लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) ने नीदरलैंड्स के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल मैच में अपने व्यवहार के लिए खेद जताया है। यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद पेनाल्टी पर जीत के बाद मेसी और उनके साथियों के व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी। इस कड़ी में अब मेस्सी ने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, फीफी विश्व कप के क्वाटर्र फाइनल मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ पेनाल्टी पर गोल दागने के बाद मेस्सी (Lionel Messi) दौड़कर नीदरलैंड्स के कोच लुइस वान गाल के पास पहुंचे थे और उनके कान पर हाथ रखकर जश्न मनाया था। हालांकि, मैच के बाद मेसी ने दावा किया था कि गाल ने मैच से पहले अर्जेंटीना के लिए अपशब्द कहे थे। इस वाक्या पर मेस्सी ने कहा,
मैं जानता हूं कि वान गाल ने क्या कहा था, लेकिन मैंने जो किया वो सही नहीं था। मुझे अपने व्यवहार पर खेद है। ये सब गोल करने की खुशी में हो गया, लेकिन यह मुझे पसंद नहीं आया। यह घबराहट के क्षण होते हैं और सब कुछ बहुत जल्दी होता है।”
बता दें कि लियोनेल मेस्सी विश्व कप जीत के बाद नीदरलैंड के कोचिंग स्टाफ के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल थे। मेस्सी कथित तौर पर मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान नीदरलैंड के गोल स्कोरर वॉट वेघोरस्ट पर चिल्लाए और कहा कि “तुम मूर्ख को क्या देख रहे हो? वहां वापस जाओ।” इसी पर मेस्सी ने अब खेद व्यक्त किया है