नगरा तराई मार्ग पर अस्थायी हेलिपैड की कवायद शुरू
खटीमा। नानकमत्ता और खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोहियाहेड पावर हाउस कॉलोनी के पास नगरा तराई मार्ग पर अस्थायी हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है। लोनिवि की ओर से 15315 मीटर में कंक्रीट फ्लोर का निर्माण किया जा रहा है। हेलिपैड वीआईपी आगमन के अतिरिक्त आपदा के तहत इस्तेमाल हो सकता है।
लोनिवि के इंजीनियरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस स्थान को अस्थायी हेलिपैड के लिए उपयुक्त बताते हुए कहा कि विभागीय संसाधनों के अनुसार इसको विकसित करने की जानकारी दी जा रही है। हेलिपैड स्थल का निरीक्षण करते हुए एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वीआईपी के अलावा आपदा के लिए हेलिपैड की वैकल्पिक व्यवस्था अस्थायी तौर पर लोहियाहेड नगरा तराई मार्ग पर उपयुक्त है। अधिशासी अभियंता एमसी पलडिया ने बताया कि हेलिपैड निर्माण प्रक्रिया के तहत एक जगह और भी प्रस्तावित थी जो शासन को भेजी गई है। उनमें से लोहियाहेड कैनाल भूमि का यह स्थान हर दशा में उपयुक्त है।
सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए सिडकुल में हेलिपैड की व्यवस्था है लेकिन नानकमत्ता और खटीमा विधानसभा क्षेत्र के लिए लोहियाहेड ही प्रत्येक स्थित में उपयुक्त पाया गया जो शहर के एकदम करीब और दूर भी नहीं है। इस स्थान पर 15315 में कंक्रीट फ्लोर तैयार किया जा रहा है। यह कार्य सीमित संसाधनों से हो सकता है