Sat. Nov 2nd, 2024

पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत ने जीता उद्घाटन मुकाबला

पिथौरागढ़। स्टेडियम में अंडर-19 उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की 11 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मुकाबला पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

चार दिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर, अति विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने तिरंगा गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान प्रतियोगिता सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर अनावरण किया गया। उद्घाटन मुकाबला पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हुआ जिसमें पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को छह गोल से हराया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर के बीच हुआ जिसमें बागेश्वर की टीम 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच चंपावत और हरिद्वार के बीच हुआ जिसमें चंपावत ने 4-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैचों में निर्णायक मनोज सिंह कनवाल, कैलाश लस्पाल, चंद्र सिंह धामी, नितिन उप्रेती, सुमेर महर, जगदीश कसन्याल, मयंक तिवारी रहे। इस मौके पर शमशेर सिंह सौन, ऋषेंद्र सिंह महर, महेंद्र सिंह लुंठी, राजेंद्र भट्ट, कै.देवी चंद, राजेंद्र सिंह जेठी, डीईओ हवलदार प्रसाद, मनोज पुनेठा आदि मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय फुटबालर बसेड़ा के परिजनों को किया सम्मानित
पिथौरागढ़। वर्ष 1962 में जकार्ता (इंडोनेशिया) में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एवं वर्ष 2014 में देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार (मरणोपरांत) प्राप्त स्व. त्रिलोक सिंह बसेड़ा के परिजनों को उद्घाटन अवसर पर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर द एशियन एकेडमी स्कूल ऐचोंली की बालिकाओं ने गीता जोशी एवं गीता असवाल टीम लीडर के नेतृत्व में वंदना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन सदानंद भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *