Thu. Dec 5th, 2024

बैंकों से आसानी से लोन लेने के 5 तरीके , फटाफट मिल जाएगा लोन

अगर आपको अचानक से किसी जरूरत में एक अच्छी मोटी रकम की जरूरत पड़ जाए और आपके अकाउंट में इतना बैलेंस ना हो कि आप उस जरूरत को पूरा कर पाए तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Best 5 way to take loan from Banks l

तब शायद आप भी हर एक इंसान की तरह है पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक का रुख करेंगेl लेकिन तब क्या हो जब बैंक भी आपको लोन देने के लिए मना कर देl

शायद आप कहेंगे कि मैं किसी से पैसे उधार ले लूंगा ब्याज पर लेकिन अगर वह एक मोटा ब्याज मांग रहे हैं तब आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैl

अब यह सोचने वाली एक और बात है कि आखिर बैंक ने आपको लोन लेने से मना क्यों किया!Bank se loan lene ke 5 trike

अगर सीधे-सीधे देखा जाए तो इसका एक ही जवाब है आपका खराब क्रेडिट स्कोर l बैंक आपको आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ही लोन देते हैं l

अगर आप का क्रेडिट स्कोर क्रेडिट सिबिल स्कोर पहले से ही ठीक नहीं है तब आपको लोन नहीं दिया जाएगाl

अब आप सोचेंगे कि यार यह क्या है क्रेडिट स्कोर तो हम यहां आपको बता दें की सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट की योग्यता को दर्शाता है, जिससे बैंक की यह पता लगाते हैं कि आपको जो लोन मिलने वाला है वह कितना दिया जा सकता हैl

भारत में इसका हिसाब क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) रखता है। सिबिल व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री को जाचने के बाद तैयार किया जाता है। यह अधिकतम 900 और न्यूनतम 300 तक हो सकता है। ज्यादातर बैंक 750 से कम सिबिल स्कोर होने पर लोन नहीं देते हैं। एक्सपर्ट व्यक्ति को सिबिल स्कोर 800 से अधिक बनाए रखने की सलाह देते हैं।

अब क्रेडिट स्कोर तो खराब है और बैंक लोन दे नहीं रहा लेकिन आपको है पैसों की जरूरत तो कर्ज ले कैसे!How to take loan from banks

इसी बात के सोल्यूशन के लिए हम आपको पांच आसान उपाय बताएंगेl आपके भी घर में कुछ आपके ऐसे निवेश जरूर मौजूद होंगे,जिनके आधार पर आप आसानी से लोन ले सकते हैंl

बीमा पॉलिसी पर लोन(Insurance Loan)

अगर आपने अपनी भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए कोई बीमा पॉलिसी कराई है तब बहुत ही अच्छा किया क्योंकि अब बीमा पॉलिसी आपके भविष्य की सुरक्षा के साथ ही आपके वर्तमान को भी सवारने में काम आएगीl

आपको आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी पर सरेंडर वैल्यू का 85-90 फीसदी तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इस पर आपको 9-10 फीसदी का ब्याज देना पड़ सकता है।

गोल्ड पर लोन(Gold Loan)

कर्ज लेने के लिए सोना गिरवी रखना एक बहु प्रचलित तरीका है l बहुत लंबे समय पहले से यह तरीका कर्ज लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है l साथ ही बैंक से अलग और कई कंपनियां गोल्ड लोन दे रही हैl

तो अगर आपके घर में भी सोना है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैंl और इस पर ब्याज की दरें भी कम रहती हैं साथ ही लोन भी फटाफट मिल जाता हैl

इसमें आपको सोने की वैल्यू का अधिकतम 75 फीसदी वैल्यू तक का लोन मिलेगाl

मकान के बदले में लोन(Home Loan)

 

अगर अपने घर के मालिक खुद आप हैं तब आप आसानी से अपने घर के कागज बैंक में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैंl यहां हम आपको आपका घर बेचने की सलाह नहीं दे रहे बल्कि हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे आसानी से पैसों का इंतजाम कर सकते हैंl

घर के कागजात के बदले आपको अपने घर की वैल्यू का 60-70 फीसदी तक लोन मिल सकता है। आप अपने बैंक से बात कर के यह लोन 2 साल से लेकर 20 साल तक की अवधि तक के लिए ले सकते हैं। अलग अलग बैंक मकान के बदले लोन पर 11 से 15 प्रतिशत का ब्याज चार्ज करते हैं।

FD पर लोन(Loan on FD)

FD तो आप जानते ही होंगे, जिसे फिक्स डिपाजिट भी कहा जाता हैl भविष्य की सुरक्षा और जरूरतों को देखते हुए आज बहुत से लोग एफडी में निवेश करते हैंl

लेकिन भविष्य के साथ-साथ आप अपने वर्तमान में भी इसका फायदा उठा सकते हैं, यहां आपको इसके लिए एफबी तुड़वाने नहीं पड़ेगी l आपको बस बैंक के पास अपने एफडी को गिरवी रखना होगा जिसके बाद बैंक आपको एफडी के 90 फ़ीसदी तक लोन दे देगाl

शेयर के बदले लोन(loan on share)

शेयर बाजार एक बहुचर्चित निवेश का स्थान है आज लोगों में इस बाजार में निवेश करने को लेकर बहुत उत्सुकता रहती है और काफी मात्रा में लोग यार निवेश भी कर रहे हैं तो आपके पास भी कुछ शेयर मौजूद है तो आप  उन शेर को बेचे बिना ही बैंक से शेयरों के बदले कर्ज ले सकते हैं आपको बता दें कि आपको आपकी शेयर वैल्यू के 50 फ़ीसदी के बराबर तक लोन मिल सकता हैl

तो दोस्तों यदि आपका सिविल स्कोर खराब है, आपको पैसे की जरूरत है l

आप लोन लेना चाहते हैं लेकिन बैंक मदद नहीं कर रहा तो यह 5 तरीके(Best 5 way to take loan from Banks) हैं जो हमने आपको ऊपर बताए हैं उनसे आप आसानी से बैंकों से लोन ले सकते हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *