महंत पशुपति मार्तंड के घर फेंका गया विस्फोटक, नूपुर शर्मा का किया था समर्थन
गाजियाबाद। हिंदू धर्म और नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले महंत पशुपति मार्तंड उर्फ पंकज त्यागी के घर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा विस्फोटक पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई।
हिंदू धर्म का समर्थन करने के लिए भाजपा नेता पंकज त्यागी को कई बार ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी भरे पत्र भेजे जा चुके हैं। पिछले साल उन्होंने सितंबर में बताया था कि 17 अगस्त को उन्हें पहली बार अपने घर के बाहर हिंदी में लिखा हुआ एक पत्र मिला था जिसमें सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी। दूसरा पत्र 29 अगस्त को उनके घर के बाहर मिला था उसमें भी वही धमकियां दी गई थीं। घटना के बाद पुलिस ने 20 अगस्त को केस दर्ज किया था।
तीसरी बार उन्हें 12 सितंबर को अपने स्कूल के बाहर उर्दू में लिखा हुआ एक खत मिला था जिसमें भी उन्हें धमकी दी गई है। पांचवीं बार 20 दिसंबर की सुबह वेस्ट बंगाल के पते से एक धमकी भरा पत्र उनके घर पहुंचा था। महंत मार्तंड ने घटना के संबंध में बताया था कि उन्हें दो महीने में पांचवी बार जान से मारने की धमकी मिली है। सभी पत्रों में महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी का सिर कलम करने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमकी भरी चिट्ठी किसने भेजी। महंत मार्तंड का कहना है कि चिट्ठी मिलने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महंत ने कहा उनकी जान को खतरा है लेकिन न तो पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी और न आरोपियों को पकड़ पाई है।