Sat. Nov 2nd, 2024

नवीनतम उत्पादों को मंच देने के लिए आईआईएम लगाएगा मेला

काशीपुर। आईआईएम काशीपुर अपने यहां इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के नवीनतम उत्पादों को मंच देने के लिए 26 फरवरी को खुला जनता मेला लगाएगा। इसमें स्टार्टअप अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। मेले में नई तकनीक से बने कृषि यंत्रों समेत कुछ दुर्लभ उत्पाद भी दिखाए जाएंगे। इसमें आकर कोई भी व्यक्ति प्रदर्शनी देखकर खरीदारी कर सकता है।

आईआईएम में 100 से ज्यादा स्टार्टअप इनक्यूबेटेड हैं। आईआईएम की ओर से इन स्टार्टअप को उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण और अनुदान दिलाया गया है। इन स्टार्टअप को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मौका आईआईएम दे रहा है।
आईआईएम में 26 फरवरी को यह स्टार्टअप अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए खुले जनता मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आकर कई क्षेत्रों में बने नए उत्पादों के प्रयोग की जानकारी ली जा सकती है। महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्य महिलाओं को भी मेले के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मेले के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *