रुद्रपुर। पैसे-पैसे के लिए मोहताज हुईं ग्राम पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2022.23 के 10वें माह के आखिर में सरकार ने 15वें वित्त आयोग से बजट जारी कर दिया है। टाइड और अनटाइड श्रेणी में जिले की सभी 376 ग्राम पंचायतों को 15 करोड़ 39 लाख 96 हजार रुपये का बजट मिला है। शीघ्र ही कोषागार के माध्यम से यह बजट पंचायतों के खातों में डाला जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में 10 माह से रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आने की संभावना है।
15वें वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों को प्रति वर्ष दो बार टाइड और अनटाइड श्रेणी में बजट मिलता है लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष में बजट जारी न होने से गांवों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद बजट के अभाव में कार्ययोजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्य भी रुके हुए हैं। 15वें वित्त आयोग में टाइड श्रेणी में ग्राम पंचायतों को नौ करोड़ 26 लाख 67 हजार और अनटाइड श्रेणी में छह करोड़ 13 लाख 29 हजार का बजट जारी होने से विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जगी है। अनटाइड बजट से जहां विकास कार्य होंगे वहीं टाइड श्रेणी के बजट से पेयजल और स्वच्छता से संबंधित कार्य होंगे।मार्च तक दूसरा बजट मिलने की उम्मीद
रुद्रपुर। 15वें वित्त आयोग से इस बार ग्राम पंचायतों का बजट विलंब से मिला है। चालू वित्तीय वर्ष के 10वें माह में पहला बजट मिला है जबकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति करीब ढाई माह शेष है। ऐसे में सरकार को अनटाइड और टाइड श्रेणी में मार्च तक पंचायतों को दूसरा बजट भी जारी करना होगा। संवाद
कोट
15वें वित्त आयोग का बजट कोषागार में पहुंच गया है। शीघ्र ही इसे ग्राम पंचातयों के खातों में भेजा जाएगा। इस बार बजट काफी देरी जारी हुआ है। बजट मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में रुके हुए विकास कार्योंए पेयजल और स्वच्छता से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी। . आरसी त्रिपाठीए जिला पंचायत राज अधिकारी।