शहर के भीतर जल्द हो हाईवे का चौड़ीकरण व नालियों का निर्माण
नागरिक मंच की मासिक बैठक में शहर के भीतर हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य कराने समेत नगर की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर समस्याओं के निराकरण के लिए नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा गया।
व्यापार मंडल सभागार में नागरिक मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर शहर के भीतर नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण तो हटा दिया गया है, लेकिन अभी तक हाईवे का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है, जिससे हाईवे पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस मौके पर शहर की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें नगर के शौचालयों में सफाई व्यवस्था और पानी की सप्लाई दुरुस्त करने, वर्षों से लंबित मोटर नगर बस अड्डे का निस्तारण कराने, मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने, लावारिस गोवंश को गोसदन में भेजने, ट्रंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था करने, मालवीय उद्यान में हो रही वाहनों की पार्किंग पर अंकुश लगाने, गौरी पुस्तकालय का संचालन शुरू करने आदि मुद्दे शामिल रहे। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, गोविंद डंडरियाल, पीसी नवानी, हरीश चंद्र भदूला, देवव्रत काला, राजेंद्र प्रसाद कोटनाला, राजेंद्र जजेड़ी, हर्षवर्द्धन ध्यानी, मदनमोहन भारद्वाज आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन महासचिव अतुल भट्ट ने किया