Sat. Nov 23rd, 2024

कानून से बड़ा नहीं कोई भू-माफिया, इंदौर में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी” एडीएम का बयान

 प्रदेश शासन के निर्देश पर एक तरफ जहां भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अवैध रूप से बिक्री हुए जमीनों की रजिस्ट्री को भी निरस्त किया जा रहा है। इस मामले में प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि किसी सूरत में भू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और मुहिम लगातार जारी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अपर कलेक्टर द्वारा हाई कोर्ट में अपने जवाब पर स्पष्ट रूप से दलील पेश की गई है। उन्होंने कहा है कि अदालत में उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और भू माफियाओं के खिलाफ वह सख्ती से निपट रहे हैं। कोई भी माफिया कानून से बड़ा नहीं है।

एडीएम बेडेकर की स्पष्ट दलील और भू-माफियों को चेतावनी 

एडीएम बेडेकर ने दलील देते हुए स्पष्ट किया है कि 2 फरवरी 2023 को उच्च न्यायालय में उनकी हाज़िरी के दौरान उनके द्वारा दिए गये वक्तव्य को ग़लत तरीक़े से प्रस्तुत किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वकील ने न्यायालय में कहा कि एडीएम साहब हमारी ज़मीन पे ग़लत क़ब्ज़े करवा रहे हैं और प्लॉट अलॉट कर रहे हैं। इस तरह की बात ये लोग मुझ से पहले भी कह चुके हैं और सर्वोच्च न्यायालय में भी इन्होंने याचिका लगाकर मेरे नाम के उल्लेख के साथ लिखा धा कि “एडीएम बेडेकर हमें धमकाते है।”

एडीएम बेडेकर ने बताया कि भू माफ़ियाओं के वकील द्वारा उनके नाम का इस्तेमाल किये जाने के जवाब में उन्होंने न्यायालय में कहा कि मेरे द्वारा धमकाने की बात तथ्यहीन है और मै प्रशासन की तरफ़ से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पीड़ितों को उनके प्लॉट पे क़ाबिज़ करवा रहा हूँ। मै उन्हें नहीं धमका रहा बल्कि ये लोग मुझे कहते हैं कि “कोर्ट में आपके कपड़े उतर जाएँगे और नौकरी चली जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *