Sat. Nov 2nd, 2024

भाजपा महिला, युवा, ओबीसी, अल्पसंख्यक व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा

इसके अलावा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया है। आशीष रावत और नीरज बिष्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष, हिमांशु चमोली को प्रदेश मंत्री, रविंद्र बिष्ट को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी व विकास डिमरी को गढ़वाल सह-संयोजक बनाया गया है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में भी 10 नए पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। उत्तरकाशी की जिलाध्यक्ष पूनम रमोला, चमोली की डॉ. हिमानी वैष्णव, रुद्रप्रयाग की सविता भंडारी, टिहरी की इंद्रा आर्य, देहरादून की ग्रामीण की कृष्णा तोमर, देहरादून महानगर की अर्चना बागड़ी, ऋषिकेश की कविता शाह, हरिद्वार अनामिका शर्मा, रुड़की की प्रतिमा चैहान, पौड़ी की मीना गैरोला कोटद्वार की प्रकीर्ण नेगी, पिथौरागढ़ की प्रमिला बोरा, बागेश्वर की प्रभा गड़िया, रानीखेत मंजू रावत, अल्मोड़ा लीला बोरा, चंपावत की सुनीता मुरारी नैनीताल की अल्का जीना, काशीपुर की उमा जोशी व ऊधमसिंह नगर की जिलाध्यक्ष विमला मुंडेला को बनाया गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने उत्तरकाशी का जिलाध्यक्ष अमित सेमवाल को चमोली का महावीर रावत को, रुद्रप्रयाग का प्रदीप राणा को, टिहरी का गौरव गुसांई को, देहरादून ग्रामीण का चिरा गुलेरिया को, देहरादून महानगर का देवेंद्र बिष्ट को, ऋषिकेश का अंकित बिजल्वाण, हरिद्वार का विक्रम भुल्लर, रुड़की का गौरव कौशिक, पौड़ी का मयूर भट्ट, कोटद्वार शांतनु रावत, पिथौरागढ़ का हरीश रावत, बागेश्वर का दीपक सिंह गस्याल, रानीखेत का कैलाश बिष्ट, अल्मोड़ा का राजेंद्र जोशी, चंपावत का गौरव पांडे, नैनीताल का कार्तिक हर्बोला, काशीपुर का विनीत चैधरी व ऊधमसिंह नगर जिले का जिलाध्यक्ष शशांक बिष्ट को बनाया गया है।
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा का देहरादून महानगर अध्यक्ष राकेश आर्य को और ग्रामीण का अध्यक्ष रविंद्र धीमान को बनाया गया है। उत्तरकाशी का जिलाध्यक्ष राजेश राणा, रुद्रप्रयाग का अरविंद गोस्वामी, टिहरी का कमलेश भट्ट, चमोली का विजय कपरवाण, ऋषिकेश का चंद्रभान पाल, हरिद्वार का प्रदीप कुमार, रुड़की का अनुज सैनी, पौड़ी का सरजीत तोमर, कोटद्वार का पवन शर्मा, पिथौरागढ़ का गोपाल चंद, बागेश्वर का शिशुपाल पुरी, रानीखेत का गणेश नायक, अल्मोड़ा का पूरन नाथ गोस्वामी, चंपावत का प्रकाश नाथ, नैनीताल का महेंद्र कश्यप, काशीपुर का राजेंद्र सैनी व ऊधमसिंह नगर का जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर को बनाया गया है।
भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। 19 जिलों में एक महिला को जिलाध्यक्ष को अध्यक्ष बनाया गया है। एजाज हसन को हरिद्वार का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। देहरादून महानगर की कमान यासीन आलम खान को और ग्रामीण की सरफराज जाफरी को सौंपी गई है। उत्तरकाशी का जिलाध्यक्ष मौ. जाहिद, चमोली का रहीम सिद्दीकी, रुद्रप्रयाग का मुकीम अहमद, टिहरी का तौफिक अहमद, ऋषिकेश का सरदार सतीश सिंह, रुड़की का अफजल अली, पौड़ी की जिलाध्यक्ष नगमा तौफिक, कोटद्वार का जिलाध्यक्ष नूरदीन, पिथौरागढ़ का अकबर खान, बागेश्वर का मोईउद्दीन, रानीखेत का राजाखान, चंपावत का अमजद हुसैन, नैनीताल का अली नकवी, काशीपुर का रिजवान हुसैन व ऊधमसिंह नगर का जुल्फिकार अली को अध्यक्ष बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *