अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में जल्द प्रशासनिक भवन अस्तित्व में आएगा। 25 करोड़ रुपये से इसका निर्माण होगा, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। पहली किस्त के तौर पर पांच करोड़ विवि प्रबंधन को मिले हैं। लंबे समय पर छात्र व शिक्षकों की मांग पर सुनवाई होने से उनमें खुशी की लहर है।
दो साल पूर्व एसएसजे विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। परिसर को विश्वविद्यालय का दर्जा तो दिया गया। लेकिन यहां प्रशासनिक भवन का निर्माण नहीं हुआ। आखिरकार यहां प्रशासनिक भवन के निर्माण को स्वीकृति मिली है। शासन ने इसके निर्माण को 25 करोड़ की स्वीकृति दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन को 5 करोड़ की पहली किस्त मिल चुकी है। प्रबंधन के मुताबिक जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
कुर्मांचल छात्रावास के समीप किया भूमि का चयन
अल्मोड़ा। विवि प्रशासन ने प्रशासनिक भवन निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए लोवर माल रोड के निकट कूर्मांचल छात्रावास के समीप भूमि का चयन किया गया है। विवि प्रबंधन के मुताबिक पिटकुल इसका निर्माण करेगी, जिसके लिए उसे बजट हस्तांतरित किया गया है।
प्रशासनिक भवन में आवास की होगी सुविधा
अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी के कार्यालय के साथ उनके आवास की भी व्यवस्था होगी। इससे विवि से संबद्व महाविद्यालयों से यहां पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो सकेगा।
प्रशासनिक भवन के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। मार्च में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
प्रो.जगत सिंह बिष्ट, कुलपति, एसएसजे विवि, अल्मोड़ा