दून विवि : छात्र परिषद के चुनाव दस को
दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव दस फरवरी को होंगे। इससे पहले सात फरवरी को अलग-अलग स्कूल सोसायटी के प्रतिनिधि चुने जाएंगे। ये प्रतिनिधि छात्र परिषद चुनेंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सात फरवरी को होने वाले चुनाव में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के दो-दो प्रतिनिधि निर्वाचित किए जाएंगे। स्कूल ऑफ सोशल साइंस के स्नातक श्रेणी में अमन कुमार, नंदनी जुगरान, शिवा सूद, श्रेयस सकलानी और स्नातकोत्तर श्रेणी में मौर्य, सिद्धांत कटारिया, तरू और विज्ञानी दुसेजा प्रतिनिधि रहेंगे।
स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज में स्नातक श्रेणी में गरिमा नेगी, मिलन सिंह राणा, करीना यादव, स्नातकोतर के लिए सुरभि धूलिया, रितिका बनेशी, तुषार ममगाईं और डॉक्टर नित्यानंद हिमालयन शोध एवं अध्ययन केंद्र में स्नातकोत्तर प्रतिनिधि के लिए रमनदीप, संजना सुब्बा चंद्रभान कुमार के मतपत्र योग्य पाए गए हैं।
विभिन्न स्कूलों के स्नातक और स्नातकोत्तर श्रेणी में कुल 28 निर्वाचित प्रतिनिधियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष पद के चुनाव दस फरवरी को होंगे। स्कूल सोसायटी और छात्र परिषद के चुनाव के लिए दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर व चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं