Sun. Apr 27th, 2025

बागेश्वर बाबा के समर्थन में जंतर-मंतर पर धर्म संसद जारी भारी संख्या में पहुंचे साधु-संत

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। विवादों के साथ-साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। इन सबके बीच अब धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में रविवार यानि आज दिल्ली के जंतर-मंतर में सनातन धर्म संसद का आयोजन हो रहा है। इस धर्म संसद में देश के अलग-अलग जगहों से साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे हैं। जंतर-मंतर पहुंचे संतों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा की मांग की है।  जंतर-मंतर पहुंचे बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक भजन गा रहे हैं। उनका कहना है कि बागेश्वर बाबा के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। समर्थक बाबा के समर्थन में पोस्टर लिए दिखाई दिए। बता दें कि महाराष्ट्र की संस्था अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाबा भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। उनके पास कोई सिद्धी नहीं है। वह ढोंग रच रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही अपने दरबार में कहा था कि मानव देह से बड़ा कोई चमत्कार नहीं है। पर्चे की परंपरा सदियों से चली आ रही है। महर्षि वाल्मीकि ने भोजपत्र पर पहले ही राम वनवास के बारे में लिख दिया था। मेरे पास कोई चमत्कार नहीं है। मुझसे वही पूछना जो सुन सको। धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान कहा था कि भारत में धर्मांतरण को रोकना होगा और एक हिंदू राष्ट्र बनाना होगा। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नारा दिया कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। बाबा ने कहा था कि देश में कुछ लोगों में सनातनी खून नहीं है। उन्होंने चुनौती देने वाले से दो टूक कहा था कि वह बागेश्वरधाम आएं और मेरा चमत्कार देखें। अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार के दावों और अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को लेकर देश में अलग बहस छिड़ी हुई है। बीजेपी के कई नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुला समर्थन दिया है। बागेश्वर बाबा ने हाल ही में अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा है कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *