बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की समस्याएं छाई रही
अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत हवालबाग की बैठक में सदस्यों ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि समस्याओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि सदस्यों ने जो समस्याएं रखी हैं विभागीय अधिकारी उनका तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करें। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सदस्य सदन में जो समस्याएं रखते हैं उन्हें लिखित रूप में अवश्य दिया जाए। विभागीय अधिकारी समस्या का निराकरण कर संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराएं। जन प्रतिनिधियों ने ग्राम बसगांव में राशन कार्ड नहीं बनने, बिरौड़ा-पियूनी में गैस वाहन भेजने की मांग की। विधायक मनोज तिवारी ने राशन कार्डों की विसंगतियां दूर करने को कहा।
सदन में समस्याओं की झड़ी
अल्मोड़ा। ग्राम बसगांव, मनान, गढ़ोई, छाना में बिजली पोल जीर्णशीर्ण होने की समस्या आई। बसर गांव प्रधान ने कठपुड़िया-बसर मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण नहीं होने, ज्यूली-सुखयाथल, भनारगांव, पैखाम-नैनोली, अल्मोड़ा-खूंट सहित अन्य मोटर मार्गों के सुधारीकरण, पुलों का निर्माण सहित मुआवजा दिलाने की मांग की। आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने, स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने समेत समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पेयजल आदि विभागों से संबंधित समस्याएं भी सदन में रखीं।
बैठक में ये रहे मौजूद
जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, ज्येष्ठ उपप्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ उपप्रमुख नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी गोपाल चौहान, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल आदि