विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
खटीमा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रामकुमारी अग्रवाल विद्या मंदिर इंका के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। बैनर, पोस्टर सहित बच्चे विद्यालय प्रांगण से खेतलसंडा खाम अल्केमिस्ट रोड होते हुए ग्राम मुडेली चौराहे तक पहुंचे और रैली के माध्यम से कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने धूम्रपान, तंबाकू, मसाले आदि गुटके के इस्तेमाल को स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक बताया। विद्यालय परिसर में जुलूस एक सभा में परिवर्तित हुआ। अंत में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कैंसर के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा ने बच्चों को धूम्रपान से दूर रहने की नसीहत दी।
इधर उप जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलुआ खैरानी में विश्व कैंसर दिवस पर विद्यार्थियों को कैंसर की जानकारी दी। डॉ. शैलजा त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को साफ.-सफाई के साथ नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने लीवर का कैंसर, मुंह का कैंसर की जानकारी दी। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा बांटी। वहां फार्मासिस्ट विक्रम, प्रधानाचार्य अशोक कुमार आदि थे।