सर्विस क्रिकेट लीग स्पर्धा में रुद्रपुर ने काशीपुर को हराया
रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से प्रथम सर्विस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता गदरपुर के मौर्य क्रिकेट एकेडमी में शुरू हुई। पहले मैच में रुद्रपुर ने काशीपुर को आठ विकेट से हराया।
काशीपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 12 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। काशीपुर के गौरव शर्मा ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। रुद्रपुर के महेंद्र सिंह व नवीन ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में रुद्रपुर की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान पवन सहगल ने 20 व पवन और आजाद ने 27 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महेंद्र धानक को व्यापार मंडल गदरपुर के अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने दिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीएयू के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहां अंपायर दीपक आर्य और तरुण आर्य मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा एकेडमी के एमडी आनंद मौर्य, नूर आलम, विनोद पवार, जितेंद्र छाबड़ा, अवतार सिंह, हर्ष वीर आदि थे। संवाद
चंदन डसीला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
शक्तिफार्म। आनंदनगर तिलियापुर के गंगा सिंह क्रिकेट मैदान में स्व. चंदन सिंह डसीला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजू डसीला ने किया। उद्घाटन मैच तिलियापुर तथा गोविंदनगर के बीच खेला गया।
रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलियापुर ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 89 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोविंद नगर ने 9 विकेट गंवाकर 10 ओवर में 90 रन बनाकर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि डसीला ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। इधर, टैगोर नगर स्टेडियम में टैगोर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैच में मार्केट इलेवन और इस्लाम नगर के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन छात्र महासंघ के पूर्व सचिव रहे दीपांशु रावत एवं पूर्व छात्र उपाध्यक्ष अंकित दास ने संयुक्त रूप से किया