हवाओं का 2 दिन बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, बदलेंगे मौसम के मिजाज, कड़ाके की ठंड के संकेत, जानें IMD अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं का रूख बदल गया है, जिसके चलते तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में अभी तीन दिनों 7 फरवरी तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। इसके बाद 8 फरवरी से मौसम में बदलाव आ आएगा, क्योंकि 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में सक्रिय होने के संकेत है, जिससे तापमान गिरेगा और फिर ठंड बढ़ेगी।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 9-10 फरवरी से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है । प्रदेश के कुछ शहरों में आज सोमवार को भी ठंड का तेज असर देखने को मिल सकता है। यहां पारा 10 डिग्री के नीचे रहेगा। हालांकि, दिन के पारे में बढ़ोतरी रहेगी। 7, 8 और 9 फरवरी को दिन और रात दोनों में ही ठंड का असर कम होगा, लेकिन इसके बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। मौसम के इस बदलाव के कारण इंदौर सहित प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।