भारत में टेस्ट सीरीज में जीत एशेज जीतने से भी बड़ी’, कंगारू कप्तान कमिंस और स्मिथ का बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होने जा रही है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी। भारत की स्पिन अटैक को झेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनर्स की गेंद पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को किसी भी हालत में दो टेस्ट जीतने होंगे।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मानना है कि भारत में टेस्ट सीरीज सबसे मुश्किल चुनौतियों में से एक है। कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर समेत ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ियों का कहना है कि भारत में सीरीज जीत एशेज जीतने से बड़ी है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं।