Wed. Apr 30th, 2025

भारत में टेस्ट सीरीज में जीत एशेज जीतने से भी बड़ी’, कंगारू कप्तान कमिंस और स्मिथ का बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होने जा रही है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी। भारत की स्पिन अटैक को झेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनर्स की गेंद पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को किसी भी हालत में दो टेस्ट जीतने होंगे।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मानना है कि भारत में टेस्ट सीरीज सबसे मुश्किल चुनौतियों में से एक है। कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर समेत ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ियों का कहना है कि भारत में सीरीज जीत एशेज जीतने से बड़ी है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर वॉर्नर ने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं। वॉर्नर ने कहा- आखिरी एशेज का हिस्सा बनना शानदार था, लेकिन भारत जाना और भारत को उनके घर में हराना हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती है। मैं इस सीरीज के लिए उत्सुक हूं, यह हमेशा एक कठिन चुनौती होती है। एक चीज जो मैं देख रहा हूं वह ये है कि मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खुद को कैसे अप्लाई करता हूं
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को भारत में जीते हुए शायद काफी लंबा समय हो गया है या कम बार वे जीते हैं। विश्व क्रिकेट में हर किसी का लक्ष्य होता है- भारत में कोशिश करना और जीतना। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जो उंगली की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, ने कहा कि भारत में सीरीज जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ताज पहनने जैसा है। भारत में एक सीरीज जीतना वास्तव में हमारी टीम के लिए विशेष होगा। यह ऑस्ट्रेलिया से बाहर सबसे कठिन जगहों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि परिस्थितियां मुश्किल होती हैं और भारतीय टीम काफी मजबूत है।
स्टार्क ने कहा- एक तरफ आप एशेज के पूरे इतिहास को देखते हैं और फिर आपके पास भारत का यह दौरा है जो कई टीमों के लिए पहुंच से बाहर रहा है। अगर हम भारत के खिलाफ जीत सकते हैं और फिर एशेज भी जीतें तो यह इस साल हमारे लिए खास अवसर होगा। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान कमिंस ने कहा- भारत में सीरीज जीतना एशेज इंग्लैंड में जीतने की तरह है, लेकिन इससे भी दुर्लभ है। अगर हम वहां जीतते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी। शायद यह एशेज से भी बड़ी जीत होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *