रेलवे ने पकड़े 1646 बेटिकट यात्री साढ़े आठ लाख जुर्माना वसूला
ट्रेनों में बेटिकट सफर करने वाले यात्रियों, अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ रेलवे अधिकारियों की अगुवाई में दून रेलवे स्टेशन समेत मुरादाबाद मंडल के तमाम स्टेशनों पर ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह की अगुवाई में चलाए गए अभियान के तहत दून रेलवे स्टेशन पर जहां 50 बेटिकट यात्री पकड़े गए। वहीं, पूरे मंडल में कुल 1646 यात्रियों को पकड़ा गया।
बेटिकट पकड़े गए सभी यात्रियों से 8,47,965 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। दून रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट पर्यवेक्षक चंदन सिंह की अगुवाई में ट्रेनों की जांच की गई। इस दौरान 50 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इन सभी बेटिकट यात्रियों से 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।दूसरी ओर सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह की अगुवाई में मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनों व स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों की जांच की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान पूरे मंडल में कुल 142 गाड़ियों में 142 टिकट चेकिंग स्टाफ, 24 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से जांच की गई। जांच के नौरान कुल 1646 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इन सभी यात्रियों से कुल 8,47,965 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान 27 ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया जो स्टेशन परिसर में धूम्र्रपान करने के साथ ही गंदगी फैला रहे थे