शिविर में 330 लोगों ने दर्ज कराई समस्याएं

गंगोलीहाट/पिथौरागढ़। विकासखंड के पोखरी में सोमवार को बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया जिसमें 330 से अधिक लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर का शुभारंभ विधायक फकीर राम टम्टा और डीएम ने रीना जोशी ने किया। शिविर में विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों से 330 लोग आवास, शौचालय, आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड बनाने की मांग को लेकर पहुंचे।
क्षेत्र पंचायत के पूर्व सदस्य मदन मोहन जोशी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरी में अध्यापकों को तैनात करनेए पोखरी के ग्रामीणों ने आंवलाघाट और चंडिका घाट में पुल बनानेए पोखरी सरपंच ललिता प्रसाद ने वनाग्नि काल शुरू होने से पहले वनों का बचाव कार्य करने को कहा।
डीएम ने वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल को वनाग्नि काल से पहले ही पिरूल क्षेत्र को चयनित करने को कहा जिससे जंगलों को आग से बचाया जा सके। पोखरी के ग्रामीणों ने प्राथमिक चिकित्सालय में नर्स, डॉक्टर और एंबुलेंस तैनात करने की मांग की। इस दौरान सीडीओ वरुण चौधरी, बेड़ीनाग एसडीएम अनिल जोशी आदि मौजूद थे।
जल संस्थान के जेई के फोन नहीं उठाने की शिकायत
गंगोलीहाट। कई विभागों के अधिकारी सरकारी फोन नंबर रखने के बावजूद आम जनता का फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। इस संबंध में एक शिकायत पोखरी में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में भी उठी। शिविर में पहुंचे कई लोगों ने जिलाधिकारी रीना जोशी से जल संस्थान के जेई के फोन नहीं उठाने की शिकायत की। कहा कि जेई के फोन रिसीव नहीं करने से जल संकट की सूचना तक नहीं मिल पाती है