सीबीआई ने एक रेलवे इंजीनियर को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया
नई दिल्ली। सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेलवे इंजीनियर को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर नॉर्थ ईस्ट रेलवे फ्रंटियर में तैनात था। सीबीआई ने अपनी कार्रवाई के दौरान इंजीनियर के साथ ही दो और लोगों को भी पकड़ा है। सीबीआई के मुताबिक, रेलवे इंजीनियर ठेका देने के आरोप में रिश्वत ले रहा था।
सीबीआई ने नॉर्थ ईस्ट रेलवे फ्रंटियर में तैनात इंजीनियर संतोष कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने रेलवे इंजीनियर के अलावा इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अब तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की गई है। इसमें संतोष कुमार के ससुर अमित और कंस्ट्रक्शन कंपनी का अधिकारी भी शामिल है।
आरोप है कि संतोष कुमार ने यह रिश्वत कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका देने के एवज में ली थी। जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार के ससुर रेलवे में बड़े पद पर तैनात हैं।