सोनम ने स्टीपल चेज में नेशनल रिकार्ड बनाकर जीता गोल्ड
नई दिल्ली। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में दिल्ली के एथलीटों ने सात मेडल अपने नाम किए। एथलेटिक्स में यहां के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सोनम ने 2000 मीटर स्टीपल चेज में नेशनल रिकार्ड के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
उन्होंने इसके लिए 6:45.71 सेकेंड का वक्त लिया और लखनऊ की पारुल का पिछला रिकार्ड तोड़ा जो 7:06.49 सेकेंड का था। अन्य एथलीटों में शैलाभ ने 1500 मीटर की दौड़ में दूसरा, डिस्कस थ्रो में अनिशा दाहिया ने तीसरा और 43400 मीटर रिले (पुरुष) में अरमान संदीप, एस रावत और शुभम ने दिल्ली को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया।
दिल्ली के लिए दो रजत पदक 43100 मीटर और 43400 मीटर रिले में आस्था, सोनाली, अश्विन व महीन ने सामूहिक प्रयास से जीते। एथलेटिक्स में दिल्ली के लिए भाला फेंक (पुरुष) में अर्जुन ने कांस्य पदक जीता।
दिल्ली के प्रदर्शन पर कोच रवि चौधरी ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अगले खेल इंडिया यूथ गेम्स में हम और ज्यादा पदक जीतने की कोशिश करेंगे।’ दूसरी कोच सुनिता राय ने कहा, ‘लड़कियों ने कमाल कर दिया और हमें गौरवान्वित किया। यह खिलाड़ी देश का भविष्य हैं।’