Mon. May 5th, 2025

सोमेश्वर के दो स्कूलों में 42 बच्चे वॉयरल से ग्रसित, पहुंची डॉक्टरों की टीम

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। क्षेत्र के दो विद्यालयों में 42 बच्चे वायरल से ग्रसित मिले हैं। इनमें से 14 बच्चे गंभीर मिले जिन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।

स्कूल प्रबंधन की सूचना पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जीआईसी सलौज और हाईस्कूल सोमेश्वर पहुंची। इस दौरान जीआईसी सलौज में 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इनमें से 24 बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मिले जिनकी हालत गंभीर थी। हाईस्कूल में हुए 80 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में 14 बच्चे गंभीर बीमार मिले। डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि इन बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार के गंभीर लक्षण मिले।
ऐसे में स्कूल प्रबंधन को गंभीर बच्चों को घर पर ही आराम कराने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि चिंता की बात नहीं है। यदि बच्चे कुछ समय घर पर रहकर आराम करें तो वे जल्द स्वस्थ होंगे। उन्हें दवा दी गई है। विभागीय टीम समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। उनके साथ डॉ. अक्षय भी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में मौजूद रहे।

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बरतें सावधानी
अल्मोड़ा। डॉ. आनंद तिवारी ने कहा कि इस समय मौसम बदल रहा है। सुबह-शाम ठंड पड़ रही है तो दिन के समय धूप। ऐसे में वायरल का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित बच्चों को आराम करना चाहिए। अभिभावकों को उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ, हरी सब्जी का उपयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *