सोमवार को बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ, प्रदेशभर में खिली चटख धूप, ठंड से मिली राहत

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सोमवार देर शाम बर्फबारी के बाद आज मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी इलाकों में धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, विकासनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा में दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल गई। वहीं, मैदान के कई इलाकों में अलसुबह हल्का कोहरा रहा।