6 बेटियों के बाप ने 65 की उम्र में 23 साल की युवती से रचाई शादी
अयोध्या। यहां रुदौली के कामाख्या देवी मंदिर में छह बेटियों के पिता ने एक 23 साल की युवती से शादी कर ली। इन दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ। खास बात यह है कि इस शादी में बाराती और घराती भी शामिल हुए।
गौरतलब है की नकछेद यादव बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैनाबाद पूरे चौधरी गांव के हैं। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जिनसे 6 बेटियां हैं। सभी बेटियां की शादी हो गई है, जो अपने-अपने घर रहती हैं। पत्नी की मौत और बेटियों की शादी के बाद अब 65 वर्षीय बुजुर्ग नकछेद यादव ने अयोध्या जनपद के कामाख्या देवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली है। इस विवाह में 35 बाराती भी आए।
अपने बेटी की उम्र की लड़की से शादी करने वाले नकछेद यादव से जब शादी का कारण पूछा तो तर्क भी बहुत अनोखा दिया। नकछेद का कहना है कि बेटियों का विवाह हो गया था। वह अपने घर चली गईं। हमको खाना बनाने में समस्या हो रही थी, जिससे हम ने दूसरी शादी की। विवाह कराने वाले पंडित शीतला प्रसाद ने बताया कि विवाह सुबह हुआ, जिसमें पहले हवन और फिर वरमाला की रस्म हुई।इस विवाह में 35 बाराती भी आए थे।