Mon. Nov 25th, 2024

नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगाया पिच से छेड़छाड़ का आरोप, रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (नौ फरवरी) से शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। कंगारू टीम में सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनरों को लेकर डर बैठा हुआ है। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेंगलुरु में अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा अभ्यास किया। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नागपुर की पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि भारत अलग-अलग तरीके से पिच तैयार कर रहा है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे सटीक जवाब दिया। रोहित ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ध्यान मैच पर होना चाहिए, पिच पर नहीं।
स्पिनरों को मिलेगी मदद: रोहित
रोहित ने सवाल के जवाब में कहा, ”सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दें, पिच पर नहीं। मैदान पर खेलने वाले सभी 22 खिलाड़ी क्षमतावान हैं।” पिच के बारे में बात करते हुए रोहित ने स्वीकार किया कि यह स्पिनरों को मदद करने वाली है। भारतीय टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 के बाद खेलेगी। पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर कंगारू टीम को हराया था।
आक्रामक खेल पर क्या बोले रोहित?
रोहित ने कहा, ”हमारा ध्यान बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने पर होगा। एक योजना और एक तरीका होना महत्वपूर्ण है। हर किसी का तरीका अलग होता है। कुछ को स्वीप करना पसंद है तो कुछ को गेंदबाज के ऊपर से मारना। आपको स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत होती है और कभी-कभी आपको आक्रामक खेलने की जरूरत होती है। कप्तान स्पष्ट रूप से अलग-अलग चीजों की कोशिश करेंगे। फिल्डिंग और गेंदबाजी में बदलाव करेंगे।”

बहुप्रतीक्षित सीरीज के बारे में बात करते हुए रोहित ने स्वीकार किया कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि हमने सही परिणाम के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए आवश्यक काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *